CM नीतीश की मीटिंग में गेम खेलने वाले तीन IPS अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में गेम खेलने वाले 3 IPS अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है

Advertisement
CM नीतीश की मीटिंग में गेम खेलने वाले तीन IPS अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

Admin

  • July 3, 2017 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में गेम खेलने वाले 3 IPS अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बता दें कि नशा मुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद कक्ष में आयोजित कार्यक्रम तीन आईपीएस अधिकारी को गेम खेलते पाया गया था.

जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने उनको ये नोटिस जारी किया है. अधिकारियों के गेम खेलने में व्यस्त होने पर निंदा की जा रही है. एडीजी एसके सिंघल का कहना है कि सीनियर अफसरों से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं की जा सकती.

ये भी पढ़ें- शराबबंदी पर नीतीश कुमार दे रहे थे भाषण, कैंडी क्रश खेल रहे थे पुलिस वाले

उनसे इस पर बातचीत की जा रही है. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना के एसएसपी मनु महाराज समेत कई अधिकारी अपने फोन में व्यस्त थे. जबकि इसमें कुछ लोगों का फोटो गेम खेलते कैमरे में कैद हो गए थे. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए जवाब मांगा है.

सीएम नीतीश के इस कार्यक्रम में बिहार के कई जिलों के पुलिस अधिकारी शामिल हुए थे. जिसमें एसपी से लेकर डीजीपी उपस्थित थे. लेकिन इस मौके पर ज्यादातर को फोन में ब्राउंजिग करते और गेम खेलते देखा गया था. 

Tags

Advertisement