अरुंधति राय को SC से राहत, अवमानना मामले पर नागपुर बेंच में चल रही सुनवाई पर रोक

जानी मानी लेखिका अरुंधति राय को कोर्ट की अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति राय की याचिका को स्वीकार करते हुए उनके खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में चल रहे अवमानना मामले की सुनवाई पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट अब खुद इस मामले की सुवनाई करेगा.

Advertisement
अरुंधति राय को SC से राहत, अवमानना मामले पर नागपुर बेंच में चल रही सुनवाई पर रोक

Admin

  • July 3, 2017 8:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: जानी मानी लेखिका अरुंधति राय को कोर्ट की अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति राय की याचिका को स्वीकार करते हुए उनके खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में चल रहे अवमानना मामले की सुनवाई पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट अब खुद इस मामले की सुवनाई करेगा.
 
 
दरअसल अरुंधति राय ने डीयू के प्रोफेसर जीएन साईबाबा के बारे में लिखे लेख में अदालत की आलोचना की थी. दसअसल साईबाबा को नकस्लियों के साथ संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के खिलाफ साईबाबा ने कोर्ट में अपील की थी जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया था.
 
इसी को लेकर अरुंधति राय ने एक मैगजीन में लेख लिखा था जिसमें उन्होंने कथित तौर पर अदालत की अवमानना की थी जिसपर कोर्ट ने उनके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया था.
 
 
सुप्रीम कोर्ट में पिछली सुनवाई के दौरान अरुंधति राय के खिलाफ कोर्ट के नोटिस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. अदालत ने उन्हें 25 फरवरी को होने वाली निजी पेशी से छूट देने से भी इनकार कर दिया था. 
 

Tags

Advertisement