Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • वारंगल के अस्पताल ने भी की सफदरजंग जैसी गलती, नवजात को मृत बताकर परिजनों को सौंपा

वारंगल के अस्पताल ने भी की सफदरजंग जैसी गलती, नवजात को मृत बताकर परिजनों को सौंपा

तेलंगाना के वारंगल में भी दिल्ली के सफदरजंग जैसा मामला सामने आया है. वारंगल जिले के एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों ने एक नवजात शिशु को मृत घोषित कर परिजनों को सौंप दिया. लेकिन अंतिम संस्कार से पहले बच्चा जीवित पाया गया.

Advertisement
  • July 3, 2017 7:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वारंगल : तेलंगाना के वारंगल में भी दिल्ली के सफदरजंग जैसा मामला सामने आया है. वारंगल जिले के एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों ने एक नवजात शिशु को मृत घोषित कर परिजनों को सौंप दिया. लेकिन अंतिम संस्कार से पहले बच्चा जीवित पाया गया. 
 
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नवजात के जन्म के बाद बच्चे के शरीर में कई हरकत नहीं होने के कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे. लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने उपचार के कुछ घंटों के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जब अस्पताल प्रशासन से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि ईसीजी मशीन सुबह सुबह काम नहीं कर रही थी. जिसके कारण ये घटना घटी.
 
 
बता दें कि इससे पहले 19 जून को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक नवजात को मृत बताकर पॉलीथीम में लपेटकर परिजनों को सौंप दिया गया था. लेकिन अंतिम संस्कार से ठीक पहले बच्चे के पिता को उसके जीवित होने के बारे में पता चल गया.

Tags

Advertisement