मुंबई. 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन की फांसी के विरोध में किए गए ट्वीट को लेकर बॉलीवुड स्टार सलमान ने माफी मांगी है. उन्होंने पिता सलीम के कहने पर ट्वीट वापस लिया हैं. वहीं इस मामले पर बीजेपी के कार्यकर्त्ताओं ने सलमान का विरोध करते हुए उनके घर के बाहर जोरदार […]
मुंबई. 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन की फांसी के विरोध में किए गए ट्वीट को लेकर बॉलीवुड स्टार सलमान ने माफी मांगी है. उन्होंने पिता सलीम के कहने पर ट्वीट वापस लिया हैं. वहीं इस मामले पर बीजेपी के कार्यकर्त्ताओं ने सलमान का विरोध करते हुए उनके घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.
सलमान ने रविवार को ट्विटर पर लिखा था, ‘याकूब मेमन के बजाय उसके भाई टाइगर मेमन को पकड़कर फांसी देनी चाहिए. एक बेगुनाह की मौत पूरी इंसानियत की हत्या है.’
My dad called & said I should retract my tweets as they have the potential to create misunderstanding. I here by retract them.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 26, 2015
I would like to unconditionally apologise for any misunderstanding I may have created unintentionally.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 26, 2015