Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CCTV में कैद हुई चोरी की करतूत, पलक झपकते ही उड़ा दिए सोने से भरा बैग

CCTV में कैद हुई चोरी की करतूत, पलक झपकते ही उड़ा दिए सोने से भरा बैग

नैगांव इलाके के ज्वेलरी शॉप का ये वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ज्वेलरी शॉप के इस वीडियो में उन महिलाओं की काली करतूत कैद हो गई है जिसकी आप उम्मीद भी नहीं कर सकते

Advertisement
  • July 2, 2017 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुबई: नैगांव इलाके के ज्वेलरी शॉप का ये वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ज्वेलरी शॉप के इस वीडियो में उन महिलाओं की काली करतूत कैद हो गई है जिसकी आप उम्मीद भी नहीं कर सकते. गुरूवार के दिन नैगांव इलाके के इस ज्वेलरी शॉप में सड़कों पर ग्रुप में घूम रही महिलाएं ने 6  लाख रुपए की कीमत के सोना ले उड़ी.
 
महिलाओं के इस ग्रुप ने सुबह-सुबह ही इस घटना को अंजाम दिया. कुछ महिलाओं का एक ग्रुप दुकान पर धमक आता है. सुबह का टाइम था कुछ देर पहल ही शॉप खुला था. साफ-सफाई चल रही थी. इसी फायदा उठाकर इस चोरी को अंजाम दिया गया. शॉप की सफाई करने के बाद ऑनर अमित जैन कूड़ा फेकने के लिए बाहर जाते हैं तभी ग्रुप  में घूम रही महिलाओं में से एक 14-15 साल की लड़की पैरो के बल दुकान में आती है एक बैग को बड़े ही सफाई से उठा ले जाती है. अमित जैन के अनुसार उन्होंने सोने से भारे बैग को दुकान खोलने के बाद कैश काउंटर पर ही रख दिए थे. 
 
 
आश्चर्य की बात ये रही ही ये महिलाएं बैग से सोना निकालकर खाली बैग वापस भी करने पहुंच गई. 10.30 बजे ग्रुप की एक लड़की ने बैग को चोरी किया और 10.45 पर बैग वापस करने भी पहुंच गई. ये सारा खेल सीसीटीवी में कैद हो गया है. आसपास के व्यापारियों का कहना है कि महिलाओं का ऐसा ग्रुप पहले कभी नहीं दिखता था लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में ये नजारा देखने को मिलने लगा है. हालांकि इस घटना की जब पुलिस में शिकायत की गई तो पुलिस का कहना था कि इस वीडियो में ऐसी कोई महिला नहीं दिखाई दे रही है जो कि कैश काउंटर तक पहुंची हो. हा ये जरूर दर्शाता है कि एक लड़की शॉप में घुसी है.
 

Tags

Advertisement