मुंबई: भारी बारिश और जलभराव के कारण अहमदाबाद सेक्शन के मेहशाना और पालनपुर रेल लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण कुछ ट्रेन रद्द तो कुछ के टाइमिंग में बदलाव किया गया है.
आबुरोड के रास्ते जोधपुर जाने वाली ट्रेने आबुरोड रेलवे स्टेशन पर रोकी गई है. मेहसाना-पालनपुर रेलखंड में भारी बारिश के चलते आबूरोड-मेहसाना-अहमदाबाद और अजमेर-अहमदाबाद-अजमेर आज रद्द किया गया है. इधर मेहसाना के पास रेलवे ट्रैक धंसने की भी खबर है.
वेस्टर्न रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 15 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. जबकि कुछ के रूट में बदलाव के साथ कुछ के टाइमिंग भी फेरबदल किया गाय है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है कि उनमें अहमदाबाद-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस(19411), अजमेर-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस (19412), अहमदाबाद-मेहसाना-अबु रोड डीएमयू(79431/79437), अबु रोड-मेहसाना- अहमदाबाद डीएमयू(79438/79432) और जोधपुर-बांद्रा (12479) रद्द है.
जबकि जिन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है उनमें कुल 13 ट्रेनें शामिल हैं. जिसमें बांद्रा-जोधपुर एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिला-बांद्रा गरीब रथ एक्सप्रेस का नाम शामिल हैं. वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ रविंदर भाखर ने कहा कि जलभराव के बाद रेल लाइन में आई क्षति को जल्द से जल्द ठीक करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
जबकि रास्ते में फंसे यात्रियों को ब्रेकफास्ट, वाटर और अन्य जरूरत के सामान रेलवे की तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है. खासकर आश्रम एक्सप्रेस और बिकानेर बांद्रा के यात्रियों पर ज्यादा ध्यान रखा जा रहा है क्योंकि इस ट्रेन के यात्रियों का यात्रा पिछली रात 10 बजे शुरू हुई थी.