बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ट्रेफिक नियम तोड़ने को लेकर बीजेपी नेता की फटकार लगाकर चालान काटने वाली CO श्रेष्ठा सिंह का कल तबादला कर दिया गया है. उनको अब बहराइच भेज दिया गया है.
इसी साल 23 जून को स्याना में चेकिंग के दौरान जब जिला पंचायत सदस्या प्रवेश देवी के पति प्रमोद लोधी को पुलिस ने बिना हेलमेट और बिना कागजात के बाइक चलाते पकड़ा और चालान किया तो वह सीओ स्याना श्रेष्ठा सिंह से ही भिड़ गए. प्रमोद लोधी को सीओ के साथ अभद्रता करने पर उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में FIR दर्ज कराकर गिरफ्तार कर लिया गया.
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था. लोगों ने महिला पुलिस को लेडी सिंघम कह कर भी संबोधित किया था. जब पुलिस ने प्रमोद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई तो वहां बड़ी संख्या में बीजेपी नेता के समर्थक इकट्ठा हो गए और वे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
जिसके बाद श्रेष्ठा सिंह ने कहा कि आप लोग सीएम साबह से लिखवाकर ले आइए की पुलिस को चेकिंग का कोई अधिकार नहीं है. वो गाड़ियों की चेकिंग न करें. हम अपनी गाड़ियों की जांच नहीं करवाएंगे. बीजेपी नेता और महिला पुलिस के साथ काफी देर तक बहस होती रही.