जयपुर : राजस्थान के एक पंतायत ने अजीबोगरीब फैसला सुनाया है. बल्दियापुर पंजायत ने तुगलकी फरमान जारी कर पंचायत की लड़कियों के फोन का इस्तेमाल करने और जींस पहनने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. हालांकि, इस पंचायत ने अपने फैसले में एक चीज अच्छी की है. वो ये कि पूरे पंचायत में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है.
राजस्थान के धौलपुर जिले के बल्दियापुर के पंचायत का मानना है कि मोबाइल का इस्तेमाल करने और जींस पहनने से समाज की मर्यादा बिगड़ती है. बताया जा रहा है कि पंचायत की बैठक शराबबंदी को लेकर थी, मगर इसी बीच लड़कियों को लेकर भी तुगलकी फरमान जारी कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि इस पंचायत में शनिवार को शराबबंदी को लेकर पंचायत बुलाई गई थी. उसी में लड़कियों के मोबाइल रखने को और जींस पहनने पर पाबंदी लगाई गई. बताया जा रहा है कि पंचायत में बिगड़ रहे माहौल को देखते हुए पंचायत ने ये फैसला लिया है. इस पंचायत में सभी पंचों ने सर्व सहमति से शराब पीते या बेचते हुए पकड़े जाने पर 1100 रुपये के जुर्माने का भी फैसला लिया.
ये भी पढें-
साथ ही पंचायत ने शराब पीने और पिलाने वाले लोगों की सूचना देने बाले मुखबिर को 500 रूपए नगद इनाम देने का भी निर्णय लिया. इसके अलावा अगर गांव में कोई समस्या होती है तो लोग पुलिस में जाने से पहले पंचायत में पहले जाएंगे और उनके सामने अपनी बात रखेंगे.
ये भी पढें-