Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • करोड़ों छात्रों को ‘कॉन्सैप्ट्स ऑफ फिजिक्स’ समझाने वाले एचसी वर्मा रिटायर हो गए

करोड़ों छात्रों को ‘कॉन्सैप्ट्स ऑफ फिजिक्स’ समझाने वाले एचसी वर्मा रिटायर हो गए

आईआईटी कानपुर में न्यूक्लियर फिजिक्स के वैज्ञानिक और मशहूर प्रोफेसर एचसी वर्मा आज सेवा निवृत हो गए. प्रोफेसर एचसी वर्मा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने फिजिक्स को अपनी किताब द्वारा सरलता से पेश किया.

Advertisement
  • July 2, 2017 9:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : आईआईटी कानपुर में न्यूक्लियर फिजिक्स के वैज्ञानिक और मशहूर प्रोफेसर एचसी वर्मा सेवानिवृत हो गए. प्रोफेसर एचसी वर्मा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने फिजिक्स को अपनी किताब द्वारा सरलता से पेश किया. 
 
इनकी किताब- कॉन्सैप्ट्स ऑफ फिजिक्स- आज भी हर इंजीनियरिंग और मेडिकल के स्टूडेंट के लिए संजीवनी मानी जाती है. 2000 के दशक में दो ही भगवान माने जाते थे एक क्रिकेट के सचिन तेंदुलकर और दूसरे प्रोफेसर एचसी वर्मा.
 
माना जाता है कि Concept Of Physics किताब घरों में गीता प्रेस की किताबों को टक्कर देती हैं. हर बच्चा इसे पढ़ना चाहता था, इसके सवाल हल करना चाहता था. पर ये आसान नहीं था. बेहद शानदार तरीके से लिखी ये किताब कॉन्सेप्ट्स को सुलझाती थी.
 
ऐसा माना जाता है कि जिसने भी इस किताब को दो बार सॉल्व कर लिया, वो आईआईटी एंट्रेंस के फिजिक्स को आसानी से क्रॉस कर लेता था. 
 
आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर हरीश चंद्र वर्मा का कहना था साइंटिस्ट दुनिया को समझते हैं, इंजीनियर नई दुनिया बनाते हैं. दुनिया जैसी है साइंटिस्ट उसे उसी तरह समझते हैं, लेकिन इंजीनियर्स ऐसी दुनिया बनाते हैं जो पहले कभी नहीं थी.
 
प्रोफेसर एचसी वर्मा बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं. नाम है एचसी वर्मा. देश में जानी-मानी हस्ती हैं. शुक्रवार को प्रोफेसर हरीश चंद्र वर्मा ने ट्वीट कर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की.

Tags

Advertisement