लखनऊ : एसिड अटैक की शिकार हो चुकी युवती पर एक बार फिर एसिड फेंकने की घटना सामने आई है. पीड़िता के लखनऊ स्थित हॉस्टल में घुसकर किसी अनजान शख्स ने वारदात को अंजाम दिया. बता दें कि यह वहीं युवती है, जिस पर मार्च माह में ट्रेन में एसिड अटैक हुआ था. घटना के बाद महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, रायबरेली की रहने वाली यह युवती अलीगंज स्थित श्रमजीवी हॉस्टल में रहती है. वह निजी कंपनी में जॉब करती है. शनिवार शाम वह हॉस्टल के वॉशरूम में मुंह धोने के लिए पहुंची थी, उसी दौरान किसी अनजान शख्स ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया.
लखनऊ पुलिस ने महिला को सुरक्षा दी हुई थी लेकिन जब ये हमला हुआ उस वक्त सुरक्षा में तैनात सिपाही गर्ल्स हास्टल के गेट पर था। महिला दो बच्चों की मां है.
पीड़िता मार्च में गंगा गोमती एक्सप्रेस से रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रही थी, तभी उसपर हमला हुआ था। उसी वक्त चारबाग स्टेशन पर उसे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीड़िता ने बताया था कि दो लोगों ने जबरन उसे तेजाब पिलाया और भाग गए.
बता दें कि लखनऊ पुलिस ने महिला को सुरक्षा दी हुई थी लेकिन जब ये हमला हुआ उस वक्त सुरक्षा में तैनात सिपाही हास्टल के अंदर था. महिला दो बच्चों की मां है. उसके साथ 2008 में जायदाद विवाद की वजह से गैंगरेप किया गया था. 2011 और 2013 में भी महिला पर एसिड हमला हो चुका है.