Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, रेल यातायात प्रभावित

गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, रेल यातायात प्रभावित

एक तरफ बारिश ने जहां लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत पहुंचाई तो वहीं दूसरी ओर पिछले 48 घंटे से गुजरात में हो रही बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.

Advertisement
  • July 2, 2017 5:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गुजरात: एक तरफ बारिश ने जहां लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत पहुंचाई तो वहीं दूसरी ओर पिछले 48 घंटे से गुजरात में हो रही बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. 
 
गुजरात के गिर सोमनाथ ,पाटन ,मोरबी ,बनासकांठा ,महेशाना क्षेत्र भारी बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. कोडीनार में कल शाम से हो रही बारिश के कारण कुछ ही घंटों में शहर तलाब में तब्दील हो गया है. महेशाना जिले में सिधपुर के आसपास 11 इंच बारिश होने से रेल यातायात काफी प्रभावित हुआ है.
 
कुछ ट्रेनें बडगाम और छापी रेलवे स्टेशन के आसपास फासी हुई हैं, भारी बारिश के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. रेलवे ने इस बात की उम्मीद जताई है कि कुछ घंटो में ट्रैक सुधार लिया जाएगा. गौरतलब है कि सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ के कोडिनार में 4 घंटे में 10 इंच बारिश गिरने की वजह से कई घरो में पानी घुसा गया है तो वहीं सड़कें तलाब बन गई हैं. कोडिनार के मारुती नगर बिस्तर में दो माली इमारतों में भी तीन-तीन फिट पानी भर चुका है. 

Tags

Advertisement