Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • समय से डेढ़ घंटे पहले लुधियाना पहुंची हमसफर एक्सप्रेस, 23 यात्रियों की छूट गई ट्रेन

समय से डेढ़ घंटे पहले लुधियाना पहुंची हमसफर एक्सप्रेस, 23 यात्रियों की छूट गई ट्रेन

30 जून से शुरू की गई नई ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पहले ही पहुंच गई लुधियाना स्टेशन

Advertisement
  • July 1, 2017 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लुधियाना: भारत में ट्रेन लेट होना तो आम बात हो गई है. लेकिन ट्रेन अपने समय से घंटे-दो घंटे पहले पहुंच जाए ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है.  ये नजारा 30 जून से शुरू की गई नई ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस के साथ देखने को मिला जब वो अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पहले ही लुधियान स्टेशन पहुंच गई. 
 
समय से पहले स्टेशन पर पहुंचने के कारण जम्मूतवी से तिरुपति तक चलने वाली इस ट्रेन में जालंधर के 23 यात्री ट्रेन को पकड़ने में नाकाम रहे. दरअसल 30 जून को जम्मू से चली इस ट्रेन को जालंधर कैंट स्टेशन सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर पहुंचना था, लेकिन की स्पीड इतनी अच्छी रही कि वो समय से 30 मिनट पहले 8 बजकर 40 मिनट पर ही कैंट स्टेशन पहुंच गई.
 
सबसे बड़ी बात की समय से पहले पहुंची हमसफर एक्सप्रेस को निर्धारित समय से पहले रवाना भी कर दिया गया. वो भी केवल 5 मिनट के स्टॉप के बाद. ऐसे में ट्रेन के समय पर पहुंचने वाले यात्री रास्ते में भी अटके पड़े रहे. 
 
जालंधर कैंट से निकलने के बाद इस ट्रेन को 10 बजकर 55 मिनट पर लुधियाना पहुंचना था. लेकिन ट्रेन 9 बजकर 28 मिनट पर ही लुधियाना पहुंच गई. मतलब यह ट्रेन लुधियाना स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से लगभग 87 मिनट पहले ही पहुंच गई. 
 
 
रेलवे को जैसे ही यात्रियों की छूटने की सूचना मिली रेलवे ने तुंरत उनको दूसरी ट्रेन पश्चिम एक्सप्रेस से लुधियाना भेजा. क्योंकि समय से पहले पहुंची हमसफर एक्सप्रेस लुधियाना स्टेशन से अपने समय पर चली. 
 

Tags

Advertisement