Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • द मास्टरमाइंड: जब कहानीकार लिखने लगा मौत की दास्तां…

द मास्टरमाइंड: जब कहानीकार लिखने लगा मौत की दास्तां…

नई दिल्ली. प्यार में हार चुके स्‍क्रीनप्‍ले राइटर अमन ने जिंदगी में नाकाम होने के बाद अपराध का रास्ता चुन लिया. तंगहाली से जूझ रहे राइटर को पैसे की जरूरत थी जिसके लिए उसने अभिनेता बनने का शौक रखने वाले निखिल को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना दिल्ली में घटी है. पहले झांसा देकर अमन ने मृतक निखिल को अपने घर पर ऑडिशन के बहाने बुलाया.

Advertisement
  • July 26, 2015 7:32 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. प्यार में हार चुके स्‍क्रीनप्‍ले राइटर अमन ने जिंदगी में नाकाम होने के बाद अपराध का रास्ता चुन लिया. तंगहाली से जूझ रहे राइटर को पैसे की जरूरत थी जिसके लिए उसने अभिनेता बनने का शौक रखने वाले निखिल को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना दिल्ली में घटी है. पहले झांसा देकर अमन ने मृतक निखिल को अपने घर पर ऑडिशन के बहाने बुलाया.

इसके बाद राइटर अमन ने अपने ही घर में निखिल को किडनैप करके उसके पिता से 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. मृतक के पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. लेकिन, जब तक पुलिस अपहरणकर्ता तक पहुंचती अमन ने निखिल का खून कर दिया. (इस कहानी को देखने के लिए वीडियो पर क्लिक कीजिए और देखिए द मास्टरमाइंड…)

Tags

Advertisement