इस स्कूल में जरा सी गलती पर टीचरों ने 40 बच्चों के सिर से बाल ही उड़ा डाले…

स्कूल में अक्सर बच्चों से कई गलतियां होती हैं. इन गलतियों के लिए सजा भी मिलती है. छोटी-मोटी सजा मिलना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन अगर किसी स्कूल में सजा के नाम पर उनके बाल ही काट दिए जाएं तो क्या होगा.

Advertisement
इस स्कूल में जरा सी गलती पर टीचरों ने 40 बच्चों के सिर से बाल ही उड़ा डाले…

Admin

  • July 1, 2017 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : स्कूल में अक्सर बच्चों से कई गलतियां होती हैं. इन गलतियों के लिए सजा भी मिलती है. छोटी-मोटी सजा मिलना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन अगर किसी स्कूल में सजा के नाम पर उनके बाल ही काट दिए जाएं तो क्या होगा.
 
ऐसा ही एक मामला मुंबई के विक्रोली से सामने आया है. यहां इंग्लिश स्कूल के एक टीचर ने सजा के नाम पर करीब 40 बच्चों के बाल ही काट दिए.  
 
विक्रोली पुलिस ने मामला दर्ज कर एक टीचर सहित एक चपरासी को गिरफ्तार कर लिया है.  पुलिस आगे की जांच कर रही है कि आखिर क्यों बच्चों के बाल काटे गए.
 
 
ऐसा ही कुछ वाक्या गुजरात में भी सामने आया था यहां अहमदाबाद में मणिनगर इलाके में स्थित ललिता ग्रीन लोन्स स्कूल में छात्राओं को दो चोटी न बनाने के कारण 200 उठक-बैठक करने की सजा दी गई थी. 
 
पांचवीं कक्षा की छात्राओं को दो चोटी न बनाने की वजह से स्कूल प्रशासन ने 200 उठक-बैठक लगवाए. जिसके बाद एक छात्रा की तबीयत भी बिगड़ गई थी.

Tags

Advertisement