नई दिल्ली : दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके से करोड़ों रुपये की चंदन की लकड़ी लूटने मामले में दो दिल्ली पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों की पहचान कश्मीरी गेट थाने में तैनात एसआइ अनुज व स्पेशल सेल के सिपाही मनोहर लाल के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार चंदन लकड़ी के कारोबारी अखलाक ने स्वरूप नगर एक्सटेंशन में गोदाम बना रखा है. मंगलवार रात कार सवार पांच युवक वहां पर आए. इनमें दो वर्दी में थे. उन्होंने खुद को अपराध शाखा का पुलिसकर्मी बताया और वहां तैनात सुरक्षा गार्ड मनीराम से गेट खुलवाया. दोनों पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों का एक समूह चंदन की लकड़ी के एक गोदाम से 1 हजार 135 किलोग्राम लाल चंदन लेकर फरार हो गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारदात के समय मनीराम ने कार का नंबर नोट कर लिया था. ऐसे में कार के नंबर के बारे में पुलिस को बताया तो पुलिस उस नंबर के आधार पर कश्मीरी गेट थाने में तैनात एसआइ अनुज तक पहुंच गई और उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई. सुरक्षा गार्ड ने भी दोनों पुलिसकर्मियों को पहचान लिया है.