पटना: पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम बड़ा हादसा टल गया. पटना एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान इंडिगो की फ्लाइट के केबिन से धुआं निकलने के बाद अफरातफरी मच गई. जिसके बाद आनन-फानन में सभी यात्रियों को बाहर निकाल दिया गया.
विमान में 174 यात्रियों के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी भी सवार थे. दरअसल पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के कुछ सेकेंड पहले ही इंडिगो फ्लाइट 6E-508 फ्लाइट की केबिन से धुंआ निकलने लगा.
जिसके बाद विमान के कैप्टन ने ऐहतियात बरतते हुए सभी यात्रियों को बाहर निकाल दिया. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं. मामले की सूचना तत्काल डीजीसीए को दी गई जिसके बाद इस घटना की आंतरिक जांच के आदेश दिए गए हैं. दूसरी ओर पटना आने वाली सभी फ्लाइट्स को रांची के लिए डायवर्ट कर दिया गया है.