सिग्नल में खराबी के चलते शुक्रवार को मेट्रो की वॉयलट, ब्लू और येलो लाइन पर ट्रैफिक चरमरा गया है
नई दिल्ली: सिग्नल में खराबी के चलते शुक्रवार को मेट्रो की वॉयलट, ब्लू और येलो लाइन पर ट्रैफिक चरमरा गया है. यह समस्या सुबह पीक ऑवर्स से शुरू हो गई थी. जिसके कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ब्लू लाइन के मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को 25-30 मिनट तक इंतजार करने पड़ रहे हैं. जिसके कारण स्टेशनों यात्रियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो जा रही है. डीएमआरसी के मुताबिक सिग्नल खराबी के चलते सुबह 8 से 9 बजे के बीच में मैट्रो को मैनुअली ऑपरेट करना पड़ा. हालांकि मैट्रो ने कहा कि सिंग्लन को ठीक कर लिया गया है.
Due to signalling problems, Delhi Metro’s blue line services facing delays
— ANI (@ANI_news) June 30, 2017
बता दें कि इस साल फरवीर-मार्च में भी लगातार 2 दिनों तक पॉवर लाइन में खराबी आने से ब्लू लाइन पर यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. तब भी सिग्नलों में ही खराबी आई थी. जिसके कारण ट्रेनों का रोटेशन ठीक से नहीं हो पा रहा था.