Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन के बचाव में उतरे सलमान

मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन के बचाव में उतरे सलमान

मुंबई. बॉलीवुड स्टार सलमान खान मुंबई बम ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन के बचाव में उतर आए हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि याकूब मेमन के बजाय उसके भाई टाइगर मेमन को पकड़कर फांसी देनी चाहिए. सलमान ने लिखा है कि एक बेगुनाह की मौत पूरी इंसानियत की हत्या है. सलमान ने शनिवार देर कई सारे ट्वीट करके याकूब का समर्थन किया.

Advertisement
  • July 26, 2015 4:11 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. बॉलीवुड स्टार सलमान खान मुंबई बम ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन के बचाव में उतर आए हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि याकूब मेमन के बजाय उसके भाई टाइगर मेमन को पकड़कर फांसी देनी चाहिए. सलमान ने लिखा है कि एक बेगुनाह की मौत पूरी इंसानियत की हत्या है. सलमान ने शनिवार देर कई सारे ट्वीट करके याकूब का समर्थन किया.

उन्होंने पहला ट्वीट देर रात 1:52 बजे किया और लिखा टाइगर को लटकाओ. और उन्होंने आखिरी ट्वीट 2:41 बजे किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘किसी ने उसे अभी तक टाइगर नहीं कहा. वह इसका हकदार नहीं है. हैंग दैट…. फिल इन द ब्लैंक्स.’

सलमान ने याकूब को फांसी दिए जाने के खिलाफ ट्वीट करके कहा कि एक बेगुनाह की मौत इंसानियत का कत्ल है. टाइगर मेमन के गुनाह की सजा उसके भाई याकूब को नहीं मिलनी चाहिए. ‘बजरंगी भाईजान’ खान ने एक ट्वीट में लिखा ‘टाइगर मेमन को पकड़ो, जो बिल्ली की तरह छुपा है और हम एक बिल्ली को नहीं पकड़ पा रहे…’

ये ट्वीट करने के बाद भी सलमान नहीं रूके वो लगातार 1 घंटे तक ट्वीट करते रहे. सलमान ने कहा, ‘तीन दिन से ट्वीट करना चाहता था.लेकिन डर रहा था. लेकिन इसमें एक शख्स का परिवार शामिल है. भाई को मत लटकाओ, उस लोमड़ी को फांसी दो, जो भाग गया है’

Tags

Advertisement