कोरबा : छत्तीसगढ़ पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेहद ही खास पहल ही है. छत्तीसढ़ के कोरबा में यातायात पुलिस ने सड़क हादसे में कमी लाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है.
यातायात पुलिस रात के वक्त चलने वाले भारी और छोटे चालकों को गाड़ी चलाते वक्त झपकी ना लगे इसके लिए पुलिस के जवान वाहन चालकों को चाय पिला कर सुरक्षित ड्राइविंग की सलाह दे रहे हैं.
दरअसल रात में गाड़ी चलाते वक्त चालकों की नींद या झपकी लगने से कई सड़क हादसे हो चुके हैं. जिनमें कमी लाने के लिए छत्तीसगढ़ यातायात पुलिस ने ये नई पहल शुरू की है.
पुलिस ने पोस्टर्स भी लगाए हैं. जिनमें लिखा है, ‘ठहरिये, नींद से जागिए, मुंह धोकर जाइए.’ रात में होने वाले सड़क हादसों में कमी लाने के लिए कोरबा में यातायात पुलिस ने स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे के बैरियर्स पर कैंप लगाकर इन रास्तों पर से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए मुंह धोने के लिए पानी और चाय की व्यवस्था की है.