जयपुर: राजस्थान के कुख्यात बदमाश आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के खिलाफ ऊधनवास के ग्रामीण प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. ग्रामीणों सुखदेव सिंह गोगामेढ़ी की अगुवाई में लगातार 5वें दिन भी गांव में धरने पर बैठे रहे.
सभा के दौरन सुखदेव सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि जयपुर में सर्वसमाज की बैठक है जिसमें राजस्थान बंद की घोषणा हो सकती है. बताया जा रहा है कि अगर प्रशासन आनंदपाल का शव परिजन को सौंप देती है तब भी मांगे नहीं माने जाने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा. गांव के बाहर धरने पर बैठे लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि राजस्थान पुलिस ने 5 लाख इनामी और करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश आनंदपाल सिंह को पिछले सप्ताह पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. जिसके बाद से ही परिवार और गांव वालों ने एनकाउंटर पर सवाल उठाया है. इस एनकाउंटर में आनंदपाल को 6 गोलियां लगी थी. इस मुठभेड़ में दो पुलिस वाले भी घायल हो गए थे.