जिंदगी के सफर में तन्हा हुई मासूम दामिनी, अब नहीं रहा सीने से सटाकर पालने वाला बाप

करीब 5 साल पहले जन्म लेते ही अपने सिर से मां का साया खो देने वाली दामिनी के पिता बबलू की रहस्यमय ढंग से मौत हो गई है

Advertisement
जिंदगी के सफर में तन्हा हुई मासूम दामिनी, अब नहीं रहा सीने से सटाकर पालने वाला बाप

Admin

  • June 29, 2017 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
भरतपुर: सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद चर्चा में आए राजस्थान के बबलू रिक्शेवाले की बेटी दामिनी जिंदगी के सफर में अब अकेली पड़ गई है. करीब 5 साल पहले जन्म लेते ही अपने सिर से मां का साया खो देने वाली दामिनी अब अपने पिता को खो चुकी है.  
 
भरतपुर के नुमाइश मैदान के पास एक कमरे में बबलू का शव मिला है. बबलू का कोई रिश्तेदार या परिजन नहीं होने के कारण पुलिस ने सामाजिक संस्था की मदद से दाह संस्कार कराया. अब पिता की मौत के बाद अकेली दामिनी के लिए आगे की राह पहले से और मुश्किल हो गई. दामिनी को फिलहाल शिशु गृह में रह रही है. दामिनी अपने पिता की मौत से अभी तक अनजान है. 
 
 
2012 में आए थे चर्चा में
साल 2012 में बबलू चर्चा में था. बबलू अपना जीवन यापन करने के लिए रिक्शा चलाता था. तभी उसकी एक फोटो शोसल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसमें वो कुछ महीने की अपनी बेटी दामिनी को कपड़े से गले में बांधकर रिक्शा चला रहा था. जिसमें की एक हाथ से दामिनी को पकड़े तो दूसरे हाथ से रिक्शा संभालते दिखाया गया था.
 
यह फोटो वायरल होने के बाद परवरिश के लिए दुनिया भर से करीब 18 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिली थी. जो राशि अब बढ़कर 23 लाख रुपए के आसपास हो गई है. जिसके बाद ही दामिनी को भरतपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में रखा गया है. 
 

Tags

Advertisement