छत्रपति शिवाजी टर्मिनस का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कर दिया गया है
मुंबई: छत्रपति शिवाजी टर्मिनस का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कर दिया गया है. सेंट्रल रेलवे ने नाम बदलने की अधिसूचना भी जारी कर दी है. हालांकि टिकट बुकिंग के दौरान आने वाले कोड (CSTM) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टिकट बुकिंग के लिए पुराना कोड ही काम आएगा.
स्टेशन के नाम बदलाव करने को लेकर पिछले साल दिसंबर में महाराष्ट्र विधानसभा में एक प्रस्ताव भी पास किया गया था. शिवसेना की ओर से भी रेलवे स्टेशन के नाम में बदलाव कर बीच में महाराज जोड़ने की मांग हो रही थी. शिवसेना का कहना था कि छत्रपति शिवाजी मराठा किंग थे इसलिए उनके नाम के बीच में महाराज जोड़ा जाना चाहिए.
Central Railway issues notification to change the name of Chhatrapati Shivaji Terminus to Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus. pic.twitter.com/q0LB1U7b4Z
— ANI (@ANI_news) June 29, 2017
बता दें कि छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन है, जो मध्य रेलवे, भारत का मुख्यालय भी. पहले इस स्टेशन का नाम महारानी विक्टोरिया के नाम पर विक्टोरिया टर्मिनस कहा गया.
लेकिन साल 1996 में शिव सेना की मांग और विदेश नामों को भारतीय नामों से बदलने की नीति के बाद इस स्टेशन का नाम 1996 में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस कर दिया गया है. 2 जुलाई 2004 को इस स्टेशन को युनेस्को की विश्व धरोहर समिति ने इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित कर दिया.