जयपुर: देश का अन्नदाता किसान कर्ज के बोझ तले दबे होने की वजह से आत्महत्या करने को मजबूर है, हाल ही में राजस्थान के डीग शहर में एक किसान के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.
मृतक किसान पिछले काफी दिनों से अच्छी फसल न होने की कारण परेशान था, ये मामला कुम्हेर के सोगार गांव का है. किसान तुहीराम पर कर्ज था और फसल की पैदावार अच्छी नहीं हुई जिस कारण ऐसा माना जा रहा है कि उसने ये कदम उठाया है.
तुहीराम पर करीब 4.5 लाख रुपए का कर्ज था, परिजनों ने बताया कि वह दोपहर के समय खेत के लिए घर से निकला था लेकिन फसल की हालत देखने के बाद खुदकुशी का फैसला लिया. किसान तुहीराम का शव पेड़ से लटका मिला है.