मुंबई : 24 जून को भयखला जेल में महिला कैदी मंजुला शेट्टे की मौत मामले में महाराष्ट्र जेल के डीजी स्वाति साठे ने महाराष्ट्र महिला आयोग में रिपोर्ट फाइल कर दी है. आरोप है कि जेल की महिला अधिकारी ने मंजुला की पिटाई की थी. जिसकी वजह से मौत हो गयी है. मंजुला की पिटाई बुरी तरह किया गया.
रिपोर्ट समिट होने के बाद महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा की स्वाति साठे ने अपनी रिपोर्ट समिट की है, रिपोर्ट में कहा गया है कि मंजुला के शरीर मे मल्टीपल चोट के निशान मिले हैं. लेकिन मंजुला के प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान नही है. अभी तक पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही आई है.
इस मामले को लेकर एक SIT टीम महिला आयोग गठित की गई है. जिसमें एक रिटायर्ड न्यायाधीश, पूर्व पुलिस अधिकारी, एक NGO के, और एक महिला आयोग सदस्य के लोग शामिल हैं. ये SIT इस मामले की जांच करके रिपोर्ट समिट करेगी.