Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिजनौर : कैंटर से टकराई बारात से लौट रही बोलेरो, 6 की मौत- 5 घायल

बिजनौर : कैंटर से टकराई बारात से लौट रही बोलेरो, 6 की मौत- 5 घायल

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. बिजनौर के शेरकोट इलाके में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा एनएच 74 पर बोलेरो कार और डम्पर की टक्कर से हुआ. घायलों […]

Advertisement
  • June 29, 2017 5:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. बिजनौर के शेरकोट इलाके में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा एनएच 74 पर बोलेरो कार और डम्पर की टक्कर से हुआ. घायलों को उपचार के जिला चिकित्सालय ले जाया गया है.
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि काशीपुर उत्तराखंड से बारातियों को लेकर लक्सर हरिद्वार जा रही बोलेरों कार सामने से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा गई. हादसे में दोनों वाहनों के चालक समेत छह लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और अन्य पांच लोग घायल हो गये.
 
बताया जा रहा है कि बारात से वापस गाड़ी जैसे ही नेशनल हाईवे 74 पर शेरकोट के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक कैंटर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 5 बारातियों और कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोगों गंभीर रुप से घायल हो गए.
 
 
बोलेरो में सवार लोगों में अधिकांश शिक्षक थे, जो दूल्हे के पिता के साथी थे. हादसे में मारे गए डम्पर चालक की अभी शिनाख्त नही हो पाई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हाय सेंटर रेफर कर दिया. मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे और राहत कार्य चलाकर गाड़ी में फंसी बॉडी को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. 

Tags

Advertisement