चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भूमि अधिग्रहण के लिए विकसित पोर्टल ई-भूमि की शुरुआत कर दी है. इस पोर्टल के जरिए अब जमींदार सीधे सरकार को जमीन बिक्री की पेशकश कर सकते हैं.
अधिकरण ऑनलाइन होने से जमीन मालिकों को भूमि ब्रिकी में आसानी होगी साथ ही बिचौलियों से भी छुटकारे का दोहरा लाभ मिलेगा. इस पोर्टल की सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में शुरुआत की.
स्वेच्छा से भूमि अधिग्रहण के लिए HSIIDC ने इस पोर्टल को विकसित किया है. जो जमींदार अपनी जमीन बेचना चाहते हैं वो इस पोर्टल पर जमीन की जानकारी दे सकेंगे. जिसके बाद सरकार ईच्छा जाहिर करने पर जमीन का अधिग्रहण करेगी.