सागर : मध्य प्रदेश के सागर में शौचालय के गड्ढे में गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई है. पिछले चार महीने से ये गड्ढा खुला पड़ा हुआ था, लेकिन सरपंच ने कई शिकायतें मिलने के बाद भी कोई काम नहीं करवाया था.
स्थानीय लोगों ने कई बार खुले पड़े गड्ढे की शिकायत की थी, लेकिन इस पर कोई काम नहीं किया गया और शौचालय का निर्माण भी नहीं किया गया. इस घटना के बाद बच्ची के पिता ने सरपंच सचिव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है.
बता दें कि पिछले चार महीनों से ये गड्ढा इसी तरह से खुला पड़ा था. इसे ना तो ढंका जा रहा था और ना ही शौचालय का निर्माण किया जा रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक समग्र स्वच्छता अभियान के तहत गांव में शौचालय निर्माण का काम किया जा रहा था.
सरपंच ने गड्ढे खोदने की इजाजत दी थी, लेकिन गड्ढे खुद जाने के बाद इस पर कोई काम नहीं किया गया. दो दिन पहले तेज बारिश होने के कारण सभी गड्ढे बारिश के पानी से लबालब भर गए थे. जिसके बाद चार साल की छोटी बच्ची घर में खेल रही थी, उसके पिता मजदूर थे जो कि मजदूरी के लिए घर से बाहर गए थे, ऐसे में खेलते-खेलते बच्ची गड्ढे में जा गिरी और उसकी मौत हो गई.