लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बीजेपी की सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कहा कि सरकार ने अच्छा काम किया. उन्होंने समाजवादी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार में जंगलराज था लेकिन हमारी सरकार में ऐसा नहीं है.
सीएम योगी ने 100 दिन पूरे होने पर डीडी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में ये बात कही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश से परिवारवाद निकालने के लिए सरकार काम करेगी और साथ ही विकास पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है और आगे भी दिया जाएगा.
यहां पढ़ें क्या बोले सीएम योगी-
– पिछली सरकार में जंगलराज था, लेकिन हमारी सरकार राज्य में शांति के लिए काम कर रही है और पिछले 100 दिनों में राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ है.
– सहारनपुर हिंसा में बैक डोर से वही लोग थे जो वहां अवैध खनन में लगे हुए थे. इसलिए जब अवैध खनन करने से लोगों को रोका गया तो इस काम में संलिप्त लोग सरकार और लोगों का ध्यान यहां से खिंचना चाहते थे, इसलिए सहारनपुर हिंसा की गई.
– 100 दिन में राज्य के अंदर एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ है. पिछली सरकार में हर हफ्ते एक दंगा होता था, लेकिन हमारी सरकार में ऐसा नहीं हुआ, ये एक बड़ी उपलब्धी है.
– जातिय हिंसा करने का प्रयास सहारनपुर में हुआ लेकिन प्रदेश की पुलिस ने सख्ती के साथ हिंसा को रोक दिया. अभी स्थिति नियंत्रण में है और इसमें संलिप्त तत्व जेल में बंद हैं.
– किसी निर्दोष को हम छेड़ेंगे नहीं लेकिन किसी भी दोषी को हम छोड़ेंगे भी नहीं.
– जेवर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी. उसकी तह में हम लोग जा तो चुके हैं लेकिन जो अभियुक्त हैं वो प्रदेश छोड़ के जा चुके हैं, लेकिन वो हमारी रडार पर हैं.