Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई ब्लास्ट केस: दोषी करार अबु सलेम की सजा पर सुनवाई कल

मुंबई ब्लास्ट केस: दोषी करार अबु सलेम की सजा पर सुनवाई कल

मुंबई ब्लास्ट केस में दोषी करारा दिए गए अबु सलेम की सजा को लेकर कोर्ट में बुधवार को हीगी सुनवाई

Advertisement
  • June 27, 2017 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: सीबीआई ने 1993 मुंबई बम धमाके के दोषी मुस्तफा दोसा के लिए अदालत से फांसी की सजा की मांग की है. सीबीआई के वकील ने कोर्ट में दलील दी है बम धमाके में दोसा को रोल याकूब मेमन से ज्यादा था इसलिए फांसी की सजा दी जाए.
 
सीबीआई ने दूसरे दोषी फिरोज खान के लिए मौत की सजा की मांग की है. इसके बाद कल बुधवार को अबु सलेम की सजा को लेकर कोर्ट में सुनवाई होगी. इसी महीने 17 जून को अदालत ने अबु सलेम समेत 6 आरोपियों को दोषी ठहराया है जबकि सातवें आरोपी अब्दुल कय्युम को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. जिसके बाद इनकी सजा को लेकर सुनवाई चल रही है. 
 
 
बता दें कि 12 मार्च 1993 को दोपहर करीब डेढ़ बजे मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में पहला ब्लास्ट  हुआ. उसके बाद अगले दो घंटों तक पूरी मुंबई धमाकों से गूंजती रही. एक के बाद 12 अलग-अलग जगहों पर बम फटे जिनमें 257 लोगों की जान गई और करीब 700 से भी ज्यादा घायल हो गए थे. इस मामले में अब तक 106 आरोपी दोषी करार दिए जा चुके हैं और 24 आरोपियों को बरी किया जा चुका है. 

Tags

Advertisement