मुंबई: शीना बोरा मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने विशेष सीबीआई अदालत में अर्जी डाल कर भायखला जेल अधिकारियों की शिकायत की है. इंद्राणी ने अपनी अर्जी में कहा है कि जेल में उनके साथ मारपीट की गई. उनके हाथ-पैर और सिर में चोट के निशान भी हैं. इंद्राणी ने कहा कि जेल अधिकारियों ने उनके साथ इसलिए मारपीट की क्योंकि उन्होंने नागडा पुलिस के खिलाफ स्टेटमेंट दे चुकी हैं. इसलिए जेल अधिकारियों उनके साथ ऐसा बर्ताव कर रहे हैं.
न्यूरोलॉजिकल की परेशानी होने के बाद भी जेल के अधिकारियों ने उनको प्रताड़ित किया. इंद्राणी ने जेल अथॉरिटी के अधिकारियों पर यौन शोषण की धमकी भी दी. इंद्राणी ने कहा है कि वो कोर्ट में आकर शरीर पर लगे चोट को दिखाना चाहती हैं.
बता दें कि शुक्रवार को भायखला जेल में मंजुला शेट्ये नाम की हत्या की दोषी महिला की जेल में पिटाई के बाद मौत हो गयी थी. जिसके बाद जेल में मौजूद महिला कैदियों ने इसे लेकर जम कर हंगामा किया था. महिला कैदी जेल के छत पर पहुँच कर कपड़े और कागज़ में आग लगा कर नींचे फेंकते देखे गए थे.
इस मामले में भायखला जेल की जेलर समेत 6 जेलकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जबकि हंगामा कर रहे 200 महिला जेल कैदियों के खिलाफ दंगा करने का मामला दर्ज किया गया है. हंगामा करने वालों में इंद्राणी मुखर्जी का नाम भी शामिल है.
मुंबई के बीच में स्थित भायखला जेल के भीतर से मिली तस्वीरों में 44 वर्षीय इंद्राणी मुखर्जी जेल में हुए विद्रोह के दौरान जेल की छत पर अन्य महिला कैदियों के साथ खड़ी दिखाई दे रही है. इंद्राणी पर अन्य महिला कैदियों को कथित रूप से भड़काने का आरोप भी लगा हुआ है.