मुंबई: पिछले कुछ दिनों से मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण मुंबई का हाल बेहाल हो चुका है. सोमवार को भी मुंबई में तेज बारिश हुई. जिसके चलते सोमवार से ही मुंबई में सबसे बड़े हाई टाइड अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसके बाद आज मंगलवार को हाईटाइड का असर भी देखा गया.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मंगलवाल दोपहर 2:30 के आसपास समुद्र में 4.81 मीटर ऊंची लहरें उठीं है. इससे पहले बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है. जिसका असर यातायात पर भी काफी पड़ रहा है. साथ ही लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है.
हाई टाइड आने की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने भी समंदर के किनारों पर अलर्ट जारी किया हैं और लोगों को दूर रहने की हिदायत दी गई है. इसके चलते बीएमसी और दमकल कर्मचारी भी अलर्ट पर हैं. बारिश के पानी के कारण मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेने भी देरी से चल रही है.
इससे पहले मुंबई में सोमवार को रात भर तेज बारिश हुई. जिसके कारण लोगों के घरों में भी पानी भर गया. पानी इतना भर गया था कि लोगों के घरों के सामान पानी में तैरने लगे, जिसके बाद लोगों ने घर के बर्तन के जरिए पानी निकालने का प्रयास किया.