Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इलाहाबाद : नशे में चूर दारोगा का बवाल, एसएसपी ने किया निलंबित

इलाहाबाद : नशे में चूर दारोगा का बवाल, एसएसपी ने किया निलंबित

यूपी में खाकी एक बार फिर से शर्मसार हुई है. जिस खाकी वर्दी पर प्रदेश में कानून व्यवस्था बहाल करने और सुरक्षा देने की जिम्मेदारी है, वहीं गाहे-बगाहे इसकी इज्जत की धज्जियां उडाते नजर आते हैं. ताजा मामला इलाहाबाद का है. जहां एक दारोगा वर्दी की हनक में हंगामा करते दिख रहे हैं.

Advertisement
  • June 27, 2017 6:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इलाहाबाद : यूपी में खाकी एक बार फिर से शर्मसार हुई है. जिस खाकी वर्दी पर प्रदेश में कानून व्यवस्था बहाल करने और सुरक्षा देने की जिम्मेदारी है, वहीं गाहे-बगाहे इसकी इज्जत की धज्जियां उडाते नजर आते हैं. ताजा मामला इलाहाबाद का है. जहां एक दारोगा वर्दी की हनक में हंगामा करते दिख रहे हैं.
 
इलाहाबाद में एक बार फिर खाकी नशे में दिखाई दी. इलाहाबाद के ट्रांसपोर्टनगर चौकी के इंचार्ज से जुडा हुआ है. चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने इतनी शराब पी ली थी कि उसका खड़ा होना मुश्किल हो गया था. दरोगा पर आरोप है कि उसने पेट्रोल पंप पर फ्री में पेट्रोल भरवाने की कोशिश की. दरोगा की दबंगई के कारण पेट्रोल पंप पर हंगामा खड़ा हो गया. दरोगा शराब के नशे में इतना टल्ली था कि उससे अपनी पेंट भी नहीं संभाली जा रही थी.
 
 
पेट्रोल पंप पर दरोगा अपने पिस्टल हवा में लहराकर पेंट्रोलकर्मियों को आतंकित करने की कोशिश करता रहा. हंगामा होने के बाद पेट्रोलकर्मियों ने 100 पर कॉल कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस बड़ी मशक्कत के बाद दरोगा को वहां से ले गई. बाद में दरोगा का मेडिकल कराया गया.
 
घटना के बाद एसएसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. 

Tags

Advertisement