Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मिर्जापुर : गंगा नदी में पलटी नाव,12 लोग बचाए गए, पिता-पुत्र लापता

मिर्जापुर : गंगा नदी में पलटी नाव,12 लोग बचाए गए, पिता-पुत्र लापता

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सोमवार को गंगा नदी पार करने के दौरान एक नाव पलट गई, जिसमें सवार 14 लोग डूब गए.

Advertisement
  • June 26, 2017 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सोमवार को गंगा नदी पार करने के दौरान एक नाव पलट गई, जिसमें सवार 14 लोग डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से 12 लोगों को बचा लिया है, जबकि दो लोगों को अब भी तलाशा जा रहा है.
 
बता दें कि कछवा थानाक्षेत्र स्थित जोसारा घाट में एक ही परिवार के 14 लोग सवार होकर नदी पा कर रहे थे. इसी दौरान जब नाव नदी के बीच पहुंची तो तेज हवा और संतुलन बिगड़ने के बाद नाव पलट गई.
 
इसमें सवार मासूम बच्चों के साथ परिवार के 14 लोग गंगा में समा गए. सूचना पाकर मौके पर जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बामुश्किल तरीके से किसी तरह गोताखोरों ने 12 लोगों को बाहर निकाला, जबकि पिता-पुत्र की तलाश में जल पुलिस कड़ी मशक्कत कर रही है.

Tags

Advertisement