Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बाइकुला जेल में दंगा भड़काने के आरोप में इंद्राणी मुखर्जी के खिलाफ नई FIR दर्ज

बाइकुला जेल में दंगा भड़काने के आरोप में इंद्राणी मुखर्जी के खिलाफ नई FIR दर्ज

शीना बोरा हत्याकांड मामले में महाराष्ट्र की बाइकुला जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी पर जेल में अन्य कैदियों के साथ मिलकर हिंसा भड़काने का आरोप लगा है.

Advertisement
  • June 26, 2017 7:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : शीना बोरा हत्याकांड मामले में महाराष्ट्र की बाइकुला जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी पर जेल में अन्य कैदियों के साथ मिलकर हिंसा भड़काने का आरोप लगा है. जेल प्रशासन ने इंद्राणी मुखर्जी समेत 200 महिलाओं के खिलाफ हिंसा भड़काने और आपराधिक षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज किया है.
 
रविवार को नागपाड़ा पुलिस ने बाइकुला जेल प्रकरण मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं. एक एफआईआर शेटे की हत्या के मामले में दर्ज की गई है. दूसरी एफआईआर 200 महिला कैदियों के खिलाफ दर्ज की गई है.
 
शुरुआती जांच में पता चला कि इंद्राणी ने महिला कैदियों को हिंसक प्रदर्शन के लिए उकसाया और बच्चों को मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल करने को कहा. इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया. बता दें कि बाइकुला जेल में महिला कैदियों को अपने 6 साल के बच्चों के अपने साथ रखने की इजाजत है.
 
विरोध प्रदर्शन में करीब 200 महिला कैदी शामिल थीं, जिन्होंने वहां मौजूद गार्ड्स के हाथापाई की और जेल की छत पर भी चढ़ गईं. महिलाओं का आरोप था कि उनकी साथी मंजूला शेटे को जेल अधिकारियों को इस कदर प्रताड़ित किया कि उसकी दिल के दौरे से मौत हो गई.
 
मुंबई के बीचोंबीच स्थित भायखला जेल के भीतर से मिली तस्वीरों में 44-वर्षीय इंद्राणी मुखर्जी जेल में हुए विद्रोह के दौरान जेल की छत पर अन्य महिला कैदियों के साथ खड़ी दिखाई दे रही है. इंद्राणी ने ही अन्य महिला कैदियों को कथित रूप से भड़काया और उन्हे अपने बच्चों को ढाल बनाने की सलाह दी.

Tags

Advertisement