जम्मू-कश्मीर: बालटाल में बादल फटने से 2 बच्चों की मौत

श्रीनगर. जम्मू एवं कश्मीर के बालटाल क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बादल फटने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. घटना के बाद 11 लोग लापता हैं. बालटाल वार्षिक अमरनाथ यात्रा के बनाए गए दो आधार शिविरों में से एक है.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर: बालटाल में बादल फटने से 2 बच्चों की मौत

Admin

  • July 25, 2015 6:01 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

श्रीनगर. जम्मू एवं कश्मीर के बालटाल क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बादल फटने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. घटना के बाद 11 लोग लापता हैं. बालटाल वार्षिक अमरनाथ यात्रा के बनाए गए दो आधार शिविरों में से एक है.

एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया, ‘अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर के पास शुक्रवार देर रात बादल फटने की घटना में 11 और 13 साल के दो बच्चों की मौत हो गई.’ उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे आधार शिविर के पास दुकानों में काम करते थे.

बादल फटने की घटना में 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले 16 जुलाई को श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुलान गांव में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसी मार्ग से होकर अमरनाथ यात्री बालटाल आधार शिविर के लिए जाते हैं.

Tags

Advertisement