Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बल्लभगढ़ : जुनैद के गांव में नहीं मनेगी ईद, गांववालों ने काली पट्टी बांधकर पढ़ी नमाज

बल्लभगढ़ : जुनैद के गांव में नहीं मनेगी ईद, गांववालों ने काली पट्टी बांधकर पढ़ी नमाज

आज देश में ईद की धूम है, लेकिन हरियाणा का एक गांव ऐसा भी है जहां ईद नहीं मनाने का फैसला किया गया है. बल्लभगढ़ स्टेशन पर पिछले हफ्ते ट्रेन में पीटने से मारे गए जुनैद के गांव खंदावली और उसके आसपास के गांव के लोग आज ईद नहीं मना रहे हैं.

Advertisement
  • June 26, 2017 5:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बल्लभगढ़ : आज देश में ईद की धूम है, लेकिन हरियाणा का एक गांव ऐसा भी है जहां ईद नहीं मनाने का फैसला किया गया है. बल्लभगढ़ स्टेशन पर पिछले हफ्ते ट्रेन में पीटने से मारे गए जुनैद के गांव खंदावली और उसके आसपास के गांव के लोग आज ईद नहीं मना रहे हैं. 
 
गांव के लोगों ने सुबह सिर्फ़ ईद-उल-फितर की नमाज अदा की. उस दौरान इन सभी लोगों ने अपने हाथ पर काली पट्टी बांध रखी थी. ईदगाह पहुंचे सभी गांव वालों ने बाजुओं पर काली पट्टी बांध कर नमाज अता की और जुनैद की हत्या का विरोध किया.
 
बता दें कि 17 वर्षीय जुनैद गुरुवार रात को लोकल ट्रेन से दिल्ली से बल्लभगढ़ जा रहा था. भीड़ ने उस पर बीफ ले जाने का आरोप लगाते हुए उसे पीट-पीटकर मार डाला. इस हत्या से मुस्लिम समुदाय के लोग गुस्से में हैं. वहीं जुनैद के परिजन, दोस्त और पड़ोसी हाथ में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जुनैद के पिता ने कहा कि हमनें नमाज पढ़ी लेकिन हम त्योहार नहीं मना रहे हैं. हम चाहते हैं कि जुनैद के हत्यारों के सजा मिले.

Tags

Advertisement