मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई समेत तमाम जगहों में रात से तेज़ बारिश हो रही है. तेज़ बारिश के चलते कई जगहों पर जल भराव हो गया है. ठाणे जिले के तमाम सड़कें पर पानी हुआ है. निचले इलाकों में मौजूद बिल्डिंगों में पानी घुसने से लोग हुए पहली ही तेज़ बारिश से परेशान हो उठे हैं.
मौसम विभाग ने सम्भावना जतायी कि अगले 24 घण्टों में मुंबई में जोरदार बारिश हो सकती है. वही मुंबई से सटे ठाणे और पालघर के कई इलाकों में भी आज सुबह से बारिश हो रही है जिससे कई इलाकों जल जमाव हो गया है. ठाणे और कलवा स्टेशन पर ट्रैक पर पानी भरने की वजह से लोकल ट्रेन प्रभावित हुई है. बारिश की वजह सेंट्रल रेलवे की लोकल ट्रेन प्रभावित हुई है.
आज समुद्र में सबसे ऊँची लहरें उठ रही हैं. इस मानसून सीजन का सबसे ऊंचा हाई टाइड 1 बजकर 7 मिनट पर समंदर में 4.97 मीटर ऊंचा उठेगा. बीएमसी ने लोगों को अलर्ट किया है कि अगर आप समुद्र के किनारे जाते है तो सावधान रहें, समुद्र के अंदर ना जाये.
वहीं गुजरात के वलसाड जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने जन जीबन अस्त व्यस्त कर दिया है. वलसाड में भिलाड के पास सरिगाम में दो परिवार पानी में फंस गए हैं. इस गाँव के पास की खाड़ी के किनारे बसे गाँव में घरों में छत तक पानी भर गया. प्रशासन को सूचना दी गई डिजास्टर मेनेजमेंट की टीम मौके पर पहुंची और फिर शुरू हो चुका है.