Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान : 5 लाख का इनामी गैंगस्टर आनंदपाल पुलिस एनकाउंटर में ढेर

राजस्थान : 5 लाख का इनामी गैंगस्टर आनंदपाल पुलिस एनकाउंटर में ढेर

राजस्थान पुलिस ने एक एनकाउंटर में 5 लाख के इनामी और करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश आनंदपाल सिंह मार गिराया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार रात करीब 11:25 बजे एसओजी ने चूरू के मालासर में एनकाउंटर के दौरान उसे मारा.

Advertisement
  • June 25, 2017 3:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जयपुर : राजस्थान पुलिस ने एक एनकाउंटर में 5 लाख के इनामी और करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश आनंदपाल सिंह मार गिराया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार रात करीब 11:25 बजे एसओजी ने चूरू के मालासर में एनकाउंटर के दौरान उसे मारा. आनंदपाल के पास से 2 एके-47 400 कारतूस मिले हैं. 
 
इस मुठभेड़ के दौरान आनंदपाल और उसके दो साथियों ने एके 47 समेत अन्य हथियारों से 100 राउंड फायर किए. इस दौरान आनंदपाल को 6 गोलियां लगीमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.. राजस्थान के पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट ने बताया कि उसने चूरू जिले के एक मकान में शरण ले रखी थी. 
 
इस मुठभेड़ से पहले राजस्थान पुलिस ने दिन में आनंदपाल के भाई रूपेन्द्र पाल सिंह और उसके साथी देवेन्द्र उर्फ गट्टू को हरियाणा के सिरसा से पकड़ने में एक बड़ी सफलता हासिल की थी. पकड़े गए दोनों अपराधियों के सिर पर एक- एक लाख रुपये का इनाम था.
 
बता दें कि सितंबर 2015 में नागौर की एक अदालत में पेशी के बाद वापस अजमेर जेल में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच लाते समय पुलिस अभिरक्षा से आनंदपाल फरार हो गया था. आनंदपाल करीब दो दर्जनों मामलों में डीडवाना, जयपुर, सीकर, सुजानगढ, चूरू, सांगानेर सहित अन्य स्थानों पर वांछित था. वह नागौर के डीडवाना में जीवन राम गोदारा की हत्या, सीकर जिलें में गोपाल फोगावट हत्या मामले में वांछित था.

Tags

Advertisement