सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के 2 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 5 जवान घायल
#UPDATE #Chhattisgarh: Two security personnel killed in exchange of fire with naxals in Sukma’s Elmagudem
— ANI (@ANI_news) June 24, 2017
बता दें कि इसी साल अप्रैल महीने में सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे. करीब 300 नक्सलियों ने सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला बोल दिया था. इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सीआरपीएफ, एसटीएफ, जिला रिजर्व गार्ड और कोबरा का संयुक्त दल ज्वाइंट ऑपरेशन चला रहे हैं.
Sukma Encounter: Visuals of evacuation of five injured jawans from Tondamarka to Raipur #Chhattisgarh pic.twitter.com/H8NeZYqKcl
— ANI (@ANI_news) June 24, 2017