यूपी में अवैध खनन का विरोध करने पर दो बच्चों को जिंदा दफनाया, विधायक के बेटे पर आरोप

यूपी के बहराइच जिले के बाउरी गांव में खनन माफियाओं ने दो बच्चों को जिंदा दफना दिया जिनमें से एक दलित है. इस घटना में पुलिस ने विधायक सुभाष त्रिपाठी और एक कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए तीन लोगों की एक कमेटी का गठन किया है जबकि सुभाष त्रिपाठी अपने बेटे के ऊपर लग रहे आरोपों को राजनीतिक साजिश बता रहे हैं.

Advertisement
यूपी में अवैध खनन का विरोध करने पर दो बच्चों को जिंदा दफनाया, विधायक के बेटे पर आरोप

Admin

  • June 24, 2017 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ: यूपी के बहराइच जिले के बाउरी गांव में  खनन माफियाओं ने दो बच्चों को जिंदा दफना दिया जिनमें से एक दलित है. इस घटना में पुलिस ने विधायक सुभाष त्रिपाठी और एक कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए तीन लोगों की एक कमेटी का गठन किया है जबकि सुभाष त्रिपाठी अपने बेटे के ऊपर लग रहे आरोपों को राजनीतिक साजिश बता रहे हैं.
 
जानकारी के मुताबिक गांव के पास करन और निसार नाम के दो बच्चों का शव मिला जहां गांववालों ने अवैध खनन कर रहे कॉन्ट्रेक्टर की गाड़ियां जला दी थी.
 
पुलिस को दी शिकायत में मृतक करन के पिता ने आरोप लगाया है कि विधायक सुभाष त्रिपाठी का बेटा निशांक त्रिपाठी और कॉन्ट्रेक्टर मनोज शुक्ला उनके गांव से मिट्टी निकाल रहे थे जबकि उन्हें कॉन्ट्रेक्ट दूसरी जगह का मिला है. 
 
 
चेतराम के मुताबिक आरोपियों ने बुलडोजर के जरिेए करन और निसार पर मिट्टी डाली और उन्हें जिंदा दफना दिया. चेतराम की शिकायत पर पुलिस ने निशांक और मनोज के खिलाफ हत्या और एससी/ एसटी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 
 
 

Tags

Advertisement