Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश के मंत्री साहब बेच रहे हैं ‘ट्यूबलाइट’ का टिकट !

मध्य प्रदेश के मंत्री साहब बेच रहे हैं ‘ट्यूबलाइट’ का टिकट !

सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का क्रेज इतना अधिक दिख रहा है कि एक मंत्री को खुद टिकट बेचना पड़ रहा है. जी हां. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के एक मंत्री टिकट काउंटर पर ट्यूबलाइट फिल्म का टिकट बेचते दिख रहे हैं.

Advertisement
  • June 23, 2017 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल : सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का क्रेज इतना अधिक दिख रहा है कि एक मंत्री को खुद टिकट बेचना पड़ रहा है. जी हां. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के एक मंत्री टिकट काउंटर पर ट्यूबलाइट फिल्म का टिकट बेचते दिख रहे हैं. 
 
बता दें कि मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव फुरस्त के पल में टिकट बेचते दिखे. उनका गड़ाकोटा में खुद का गणेश टॉकिज नाम से सिनेमा घर है. बताया जा रहा है कि वहीं वो टिकट बेच रहे थे. 
 
इस मामले पर जब गोपाल भार्गव से बयान लिया गया तो उनका कहना है कि ‘आज महाबाजार का दिन है. भीड़-भाड़ ज्यादा थी. हमारा बुकिंग क्लर्क परेशान था, इसलिए मैंने टिकट काट दिया. 
 
हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि उनके लिए ये कोई नई बात नहीं है. इससे पहले वे टिकट काटते थे. बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश में किसानों के आंदोलन ने राज्य में अशांति का माहौल बना दिया था. 

Tags

Advertisement