Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जमीन अतिक्रमण मामला: ओडिशा ओलंपिक एसोसिएशन के पूर्व सचिव के खिलाफ CBI ने केस दर्ज किया

जमीन अतिक्रमण मामला: ओडिशा ओलंपिक एसोसिएशन के पूर्व सचिव के खिलाफ CBI ने केस दर्ज किया

सीबीआई ने ओडिशा ओलंपिक एसोसिएशन के पूर्व सचिव आशीर्बाद बेहरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है

Advertisement
  • June 23, 2017 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भुनेश्वर: सीबीआई ने ओडिशा ओलंपिक एसोसिएशन के पूर्व सचिव आशीर्बाद बेहरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इससे पहले आज ही शुक्रवार को सीबीआई ने जमीन अतिक्रमण के मामले में ओडिशा में कई जगह छापेमारी की गई थी.
 
सीबीआई की टीम ने कटक में बाराबती स्टेडियम स्थित उनके कार्यालय व आवास पर छापेमारी की.  इस दौरान सीबीआई ने कुछ दस्तावेज भी जब्द किए हैं थे. इस दौरान सीबीआई ने और ओओए के कई अधिकारियों से पूछताछ भी की. 
 
दरअसल सर्वोच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने महालेखाकार की रिपोर्ट के आधार पर बाराबती स्टेडियम में वित्तीय अनियमितता तथा जमीन अतिक्रमण के आरोपों को लेकर तीन अप्रैल को सीबीआई को मामले की जांच का आदेश दिया था. ओओए को बाराबती स्टेडियम के निर्माण के लिए सन 1949 में 22 एकड़ सरकारी जमीन पट्टे पर दी गई थी, लेकिन साल 1970 के दशक के मध्य में दो एकड़ जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया
 

Tags

Advertisement