Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से जाना जाएगा हरियाणा का ये गांव, ये है पूरा मामला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से जाना जाएगा हरियाणा का ये गांव, ये है पूरा मामला

पूरी तरह खुले में शौचमुक्त होने पर हरियाणा के मेवात में एक गांव का नाम अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रख दिया गया है

Advertisement
  • June 23, 2017 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मेवात: खुले में शौचमुक्त होने पर हरियाणा के मेवात में एक गांव का नाम अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रख दिया गया है. अब मेवात का मरोड़ा गांव ट्रंप सुलभ गांव के नाम से जाना जाएगा. हालांकि सरकारी दस्तावेजों में इसे मरोडा गांव के नाम से ही जाना जाएगा.

गांव का नाम ट्रंप सुलभ गांव होने के बाद से ग्रामीणों में खुशी की लहर है. सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन ने मेवात के मरोडा गांव को गोद लिया है. अब इस गांव को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम देने के बाद इसका विकास किया जाएगा. इस गांव के हर घर में शौचालय बनाने का काम सुलभ इंटरनेशनल ने ही शुरू किया है.

ये भी पढ़ें- रशियन वेडिंग की इन 10 मजेदार तस्वीरों को देखकर आप इंडिया का नागिन डांस भूल जाएंगे

सुलभ इंटरनेशनल ने ही यह तय किया है इस गांव का नाम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखा जाए. इस बारे में सुलभा इंटरनेशनल के के चेयरमैन बिंदेश्वर पाठक का कहना है कि इन सभी घरों में ट्रंप के नाम पर ही शौचालय बनाए जा रहे है.

हालांकि गांव वाले ये नहीं जानते कि डोनाल्ड ट्रंप कौन हैं, लेकिन गांव को नया नाम मिलने से वे खुश जरूर हैं. बिंदेश्वर पाठक का कहना है कि पीएम मोदी इसी हफ्ते अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं. बिदेश्वर पाठक का कहना है कि यह प्रोजेक्ट भारत अमेरिकी के रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में अहम योगदान दे सकता है. 

Tags

Advertisement