Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 1 जुलाई से 100 रुपए के खाने पर GST के 18 रुपए ग्राहकों से वसूलेंगे रेस्तरां

1 जुलाई से 100 रुपए के खाने पर GST के 18 रुपए ग्राहकों से वसूलेंगे रेस्तरां

पूरे देश में एक जुलाई से जीएसटी लागू हो रहा है. जिसके बाद से होटल में खाने के दाम में बढ़ोतरी हो जाएगी.

Advertisement
  • June 22, 2017 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: जीएसटी लागू होने के बाद एक जुलाई से होटलों में खाना महंगा हो जाएगा. मुंबई में रेस्तरां वाले 100 रुपए के खाने पर GST के 18 रुपए ग्राहकों से वसूलेंगे. होटल्स के मालिक अपने मीनू कार्ड में खानों के दाम बदलने में जुट गए हैं. बता दें कि पूरे देश में एक जुलाई से गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) लागू हो रहा है. 
 
दरअसल होटलों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. जिसका भार होटल में खाने आने वालों लोगों पर पड़ने वाला है. मतलब  एक जुलाई से बाहर खाना खाना महंगा हो जाएगा. होटल और रेस्टोरेंट संगठन के अध्यक्ष आदर्श शेट्टी का कहना है की 18 प्रतिशत जीएसटी सरकार ने लगाने का फैसला किया है उसको हम कहा से देंगे, जो कर लगाया है उसको आम जनता से वसूलेंगे.  
 
 
कुछ होटल बिल के साथ 18 प्रतिशत जोड़ कर बिल बनाएंगे और कुछ होटल अपने मेनू कार्ड को बदलने वाले हैं. इसका असर आम जनता पर पडने वाला है. सरकार ने लोगो को खाने पर लक्जरी कटेगरी मान कर के 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया है. 1 जुलाई से मुंबई के आहार संगठन के 8 हजार होटल और रेस्टोरेंट हैं जहां खाने की कीमतों में बृद्धि हो जाएगा.
 
 
होटल में खाने आने वाले मुंबईकर का कहना है कि 1 जुलाई से होटल में खाने के लिए अब सोचना पड़ेगा, जो परिवार को लेकर महीने में 2-3 बार होटल खाना खाने आते थे अब कम करना पड़ेगा. इनका कहना था कि सरकार को खाने वाली चीजों पर कम टैक्स लगाने चाहिए थे.

Tags

Advertisement