Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भूमि अधिग्रहण के खिलाफ भड़के महाराष्ट्र के किसान, बदलापुर हाइवे पर किया चक्काजाम

भूमि अधिग्रहण के खिलाफ भड़के महाराष्ट्र के किसान, बदलापुर हाइवे पर किया चक्काजाम

महाराष्ट्र में किसानों ने एक बार फिर राज्य सरकार के खिलाफ हिंसक रुख अपना लिया है. किसानों ने कल्याण के पास बदलापुर हाइवे पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया.

Advertisement
  • June 22, 2017 7:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : महाराष्ट्र में किसानों ने एक बार फिर राज्य सरकार के खिलाफ हिंसक रुख अपना लिया है. किसानों ने कल्याण के पास बदलापुर हाइवे पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया.
 
दरअसल इस बार किसान कर्ज माफी को लेकर नहीं बल्कि भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्य सरकार हवाई अड्डे का निर्माण करना चाहती है, जिसके लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. सरकार के इस कदम की वजह से 17 गांवों के किसानों को जमीन छिने जाने का डर है. 
 
करीब 17 गांव के किसान 10 जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने प्रदर्शन का हिंसक तरीका अपना लिया है. बदलापुर नेशनल हाइवे में चक्काजाम करने के अलावा किसानों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आग भी लगा दी.
 
 
कई प्राइवेट गाड़ियों के साथ पुलिस की भी एक गाड़ी जल गई है. किसानों ने पुलिसवालों पर भी हमला किया है. इस हमले में दो से तीन पुलिसवाले घायल हो गए हैं. एक असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर और दो सब इंस्पेक्टर को चोटे आई हैं.

Tags

Advertisement