Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पुलिसवाली ने समझा मां का दर्द, प्लैटफॉर्म पर ही कराई डिलीवरी

पुलिसवाली ने समझा मां का दर्द, प्लैटफॉर्म पर ही कराई डिलीवरी

आज आपको एक ऐसी पुलिसवाली की कहानी बताने जा रहे हैं जिससे जानकर आप अपने देश की पुलिस पर फक्र करेंगे. अक्सर एक आम आदमी पुलिस के बार में सोचता है कि ये लोग बहुत कड़क या रूड होते हैं. लेकिन इस पुलिसवाली के कारनामे सुनकर आपको लगेगा कि ये पहले इंसान होते हैं और आम आदमी की दुख-तकलीफ को समझते हैं.

Advertisement
  • June 21, 2017 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: आज आपको एक ऐसी पुलिसवाली की कहानी बताने जा रहे हैं जिससे जानकर आप अपने देश की पुलिस पर फक्र करेंगे. अक्सर एक आम आदमी पुलिस के बार में सोचता है कि ये लोग बहुत कड़क या रूड होते हैं. लेकिन इस पुलिसवाली के कारनामे सुनकर आपको लगेगा कि ये पहले इंसान होते हैं और आम आदमी की दुख-तकलीफ को समझते हैं.
 
 
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) कर्मचारियों और ऑन ड्यूटी मेडिकल स्टाफ की मदद से एक महिला ने थाने स्टेशन पर एक बच्चे को जन्म दिया. बता दें कि महिला दर्द से काफी परेशान थी उस वक्त लेडीज़ कास्टेबल शोभा मोटे और दूसरी नर्स साथ में पहुंची जिसकी वजह से महिला बच्चे को जन्म देने में कामयाब हुई.
 
 
बता दें कि RPF ऑफिशल ने बताया कि ठाणे रेल्वे प्लेटफार्म No -10 पर शाम के 8 बजे महिला यात्री जानवी सन्देश जाधव ने एक बच्चे को जन्म दिया. ये महिला बदलापुर की रहने वाली हैं.
 
 
RPF ऑफिशल ने बताया ने बताया की जब ट्रेन थाने स्टेशन प्लैटफ़ॉर्म नंबर 10 पर पहुंची तो एक महिला को लेवर पेन शुरू हो गया था. तभी वहां मौजूद लेडीज़ कास्टेबल शोभा मोटे द्वारा तुरन्त कार्यालय पर सूचना मिलने पर SM GRP बुलवाया गया और महिला की डिलीवरी करवाई गई. फिलहाल बच्चा और मां एकदम स्वस्थ हैं.
 
 

Tags

Advertisement