श्योपुर : अगर आपको कोई चीज खरीदनी है, या कुछ चीज का निर्माण करना है या कोई बड़ा काम करना है तो आप में से बहुत से लोग बैंक की तरफ रुख करेंगे. क्योंकि बैंक ही आपको लोन देता है, लेकिन अगर आपसे यह कहा जाए की एक ऐसा मंदिर है जो लोन देता है तो आप विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन यही सच है.
मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक मंदिर लोन देनेवाला मंदिर के नाम से जाना जाता है. लोन या कर्ज का नाम सुनकर बहुत से लोगों को बैंक और साथ में लगने वाला ब्याज याद आता है, लेकिन श्योपुर में एक ऐसा मंदिर है जो बिना किसी कागजी कार्रवाई के लोन देता है.
श्योपुर के पांडोली गांव में एक मंदिर ऐसा है जहां जरूरतमंद लोगों को बिना किसी कागजी कार्रवाई के कर्ज दिया जाता है. गुरुसाईजी महाराज का प्रसिद्ध मंदिर इस वक्त लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है. कर्ज देने वाले मंदिर के नाम से ये मशहूर है.