लालू यादव के परिवार पर IT का शिंकजा, 175 करोड़ रूपये की बेनामी संपत्ति जब्त

आयकर विभाग ने मंगलवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदारों की जब्त की गई बेनामी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया. आयकर विभाग ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती, उनके पति शैलेश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बहन रागिनी और चंदा यादव से जुड़े 12 प्लाट जब्त किए.

Advertisement
लालू यादव के परिवार पर IT का शिंकजा, 175 करोड़ रूपये की बेनामी संपत्ति जब्त

Admin

  • June 20, 2017 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: आयकर विभाग ने मंगलवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदारों की जब्त की गई बेनामी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया. आयकर विभाग ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती, उनके पति शैलेश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बहन रागिनी और चंदा यादव से जुड़े 12 प्लाट जब्त किए.
 
इसके अलावा आयकर विभाग ने दिल्ली में मौजूद एक फार्म हाउस और न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी में मौजूद बंगले को भी जब्त कर लिया है. जब्त की गई कुल संपत्ति की कीमत करीब 175 करोड़ रूपये है लेकिन खातों में दर्ज परचेज वेल्यू सिर्फ 9 करोड़ 32 लाख बताई गई है. 
 
 
आयकर विभाग द्वारा जब्त की गई संपत्ति का ब्यौरा कुछ इस प्रकार है.
 
1. फार्म नंबर 26, पालम फार्मस, बिजवासन, दिल्ली.
बेनामीदार: मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड 
लाभार्थी मीसा, शैलेश कुमार 
परचेज वेल्यू- 4 करोड़ 
मार्केट वेल्यू 40 करोड़ 
 
2. 1088  न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी.
बेनामीदार: एबी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड. 
लाभार्थी- तेजस्वी यादव, चंदा और रागिनी यादव. 
परचेज वेल्यू-5 करोड़ 
मार्केट वेल्यू 40 करोड़
 
 
3. पटना के दानापुर के जालापुर इलाके में 9 प्लाट.
बेनामीदार: डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड. 
लाभार्थी: राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव. परचेज वेल्यू- 1.9 करोड़
मार्केट वेल्यू- 65 करोड़
 
4. पटना के दानापुर में 3 प्लॉट
बेनामीदार: एके इन्फोसिस्टम
लाभार्थी: राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव
बही मूल्य: 1.6 करोड़ 
बाजार मूल्य: 20 करोड़ 
 
 
गौरतलब कि बेनामी संपत्ति मामले में पुलिस ने दो बार मीसा भारती को समन भेजा लेकिन वो हाजिर नही हुईं जिसके बाद आयकर विभाग ने उनकी संपत्ति पर छापा मारना शुरू किया. आयकर विभाग की कार्रवाई पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि राजनीतिक षडयंत्र के आधार पर गलत बातें चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने कुछ नहीं छुपाया है, उन्होंने ये भी कहा कि हमें बुलाया जाता है तो हम जवाब देने के लिए तैयार हैं. 
 

Tags

Advertisement