अलवर: नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार के मामलों में तेजी आई है, हाल ही में राजस्थान के अलवर में एक पांच साल की मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात सामने आई है.
नशे में हैवान बने एक सेवानिवृत्त फौजी ने पड़ोस में रहने वाली एक मासूम के साथ बलात्कार किया. बच्ची के न सपिर्क कपड़े फाड़े गए बल्कि उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया गया. बच्ची खुद को बचाने के लिए वहां से निर्वस्त्र भागी निकली और घर पहुंचकर परिजनों को अपने साथ हुई आप बीती सुनाई.
बच्ची की आप बीती सुनने के बाद लोगों ने फौजी को पकड़ उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं देर रात बच्ची की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जयपुर रैफर कर दिया.
ये घटना उस वक्त हुई जब बच्ची खेलते खेलते घर के पास परचून की दुकान के पास पहुंच गई. उसी वक्त बारिश शुरू हो गई, खुद को बारिश से बचा रही बच्ची को आरोपी अपने साथ घर ले गया जहां उसने अपने नापाक इरादों को अंजाम दिया. इस मामले में फौजी के साथ उनका एक साथ भी था, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सरकारी अस्पताल में पीड़ित बच्ची का इलाज चल रहा है.