सहारनपुर : उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला एक बार फिर से सुलग उठा है. सहारनपुर के लोगों में अभी तक दहशत खत्म भी नहीं हुई थी. अब बड़गांव के लुक़दड़ी गांव में खूनी संघर्ष हो गया. लुक़दड़ी गांव में 30 साल पुराने ज़मीनी विवाद को लेकर दो वर्गों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
सहारनपुर में थाना बड़गांव के लुक़दड़ी गांव में इस खूनी संघर्ष से लोगों में दहशत बढ़ गई. बताया जा रहा है कि 30 साल पुराने जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया और जमकर फायरिंग हुई. इस गोलीबारी में सुनील व महावीर नाम के 2 लोगों की मौत हो गई. गांव में भारी फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे.
मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. इसके साथ ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश की. पूरे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
पुलिस ने गंभीर रुप से घायल लोगों का जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, जिन्हें गम्भीर अवस्था में हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया.